04 November History: 4 नवंबर, 1989 को जम्मू-कश्मीर के रिटायर्ड जज नीलकंठ गंजू की श्रीनगर में हत्या कर दी गई थी.
4 नवंबर, 1845 को स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत वासुदेव बलवंत फडके का जन्म महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हुआ था. वासुदेव बलवंत फडके को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है.
4 नवंबर, 1944 को भारतीय वायुसेना की पहली महिला एयर मार्शल पद्मावती बंदोपाध्याय का जन्म तिरुपति में हुआ था.
4 नवंबर, 1929 को गणित की अद्भुत प्रतिभा और “ह्यूमन कंप्यूटर” के नाम से प्रसिद्ध शकुंतला देवी का जन्म बेंगलुरु में हुआ था.
4 नवंबर, 1970 को लखनऊ घराने के महान कथक नर्तक शंभु महाराज का निधन हुआ था.
4 नवंबर, 1954 को हिमालय पर्वतारोहण संस्थान (Himalayan Mountaineering Institute – HMI) की स्थापना हुई थी.
4 नवंबर, 2008 को बराक ओबामा ने इतिहास रचते हुए अमेरिका के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए थे.