Haryana: हरियाणा के अंबाला में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण ( illegal encroachment) पर बड़ी कार्रवाई की. नगर निगम टीम ने आज यानि शनिवार को सुबह सरकारी जगह पर बने मंदिर और वही सड़क पर बने दरगाह को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान घटने वाले स्थान पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही. पूरी टीम ने शांतिपूर्वक ढंग से पहले मंदिर और फिर मस्जिद पर बुलडोजर चलाया गया.
इस पूरे मामले के बारे में नगर परिषद कार्यकारी ने बताया कि अंबाला में अवैध अतिक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है. सुबह से इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. पहले सरकारी जमीन पर बने मंदिर को हटाने का आदेश कोर्ट पहले ही दे चुकी थी. इस मंदिर में रहने वाले पुजारी को इस मंदिर को हटाने के लिए कई बार नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन पुजारी ने इस पर कोई एक्शन नहीं किया. दरअसल सड़क और नाले के बीच यह मंदिर बनाया गया है. मंदिर में रखी सभी मूर्तियों को हटाकर पास में बने दूसरे मंदिर में रखवा दिया गया. मंदिर और मस्जिद पर बुलडोजर कार्रवाई करते समय
साथ ही प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाते समय ज्यादा संख्या में पुलिस फोर्स की मांग की थी, जिसे बुलडोजर के समय भी परेशानी न हो और शांति से कार्रवाई पूरी हो जाएं.
ये भी पढ़ें: Haryana: सैनी सरकार का बड़ा एक्शन, जल्द होगा DM-SDM और पुलिस प्रशासन में फेरबदल