Haryana: फरीदाबाद में दीवाली के बाद अब छठ पर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई है. शनिवार से पूर्वांचल के लोग छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए जुट गए हैं. बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 पुल के पास बने छठ घाट की साफ-सफाई की शुरू गई. पूर्वांचल विकास मंच के अध्यक्ष सुदीश यादव ने बताया कि छठ घाट की साफ-सफाई की तैयारी दीपावली के बाद से शुरू कर दी जाती है.
घाट के अंदर बने तालाब को पेंट भी किया जाता है. उन्होंने कहा नहाए-खाए के साथ छठ पर्व की शुरुआत होती है. इस बार 7 नवंबर को ढलते हुए सूर्य को अध्र्य दिया जाएगा. अगले दिन 8 नवंबर को उगते हुए सूर्य को सभी छठवर्ती अध्र्य देंगी. यहां छठ संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाता है जिसमें दूर-दूर से कलाकार भी आते हैं. इस घाट पर छठ करने के लिए सेक्टर 3, चावला कॉलोनी, सेक्टर 4, सेक्टर 7, तिरखा कॉलोनी, इस्माइलपुर, सेहतपुर, पल्ला से काफी संख्या में लोग आते हैं.
हर साल यहां पर काफी भीड़ होती है. लोग बड़े ही उत्साह के साथ छठ पर्व को मानते हैं. उन्होंने कहा कि इस घाट पर प्रशासन की तरफ से कोई ज्यादा सहयोग नहीं मिलता, सब निजी तौर पर करना पड़ता है. प्रशासन से आग्रह भी करते हैं लेकिन फिर भी उनका सहयोग नहीं मिलता. उन्होंने कहा प्रशासन से अनुरोध है कि छठ घाट की साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: खुशखबरी! UP-बिहार जाने वालों के लिए शनिवार को दिल्ली से चलेंगी 41 स्पेशल ट्रेन