Haryana: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव हड़ौली में शुक्रवार देर रात एक बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर मिली है. बालक का शव घर के पास ही किसी और के भूसे के कमरे में पड़ा मिला है. शव के पास उल्टी भी पड़ी मिली, जिसके बाद परिजनों द्वारा जहर देकर बालक की हत्या किए जाने का संदेह प्रकट किया गया है. इस बारे सूचना मिलते ही रतिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पोस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस ने बालक के परिजनों के ब्यान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार गांव हड़ौली निवासी 4 साल का बालक शुक्रवार शाम को अपने घर के बाहर खेल रहा था. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बालक कुछ चीज खा रहा है और इसके बाद वह अचानक लापता हो जाता है. इस पर परिजन जब बालक की तलाश करते हैं तो उसका शव पास में एक तूड़ी के कोठे से बरामद होता है. बच्चे का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई और काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए.
सूचना मिलते ही देर रात डीएसपी संजय बिश्नोई के नेतृत्व में रतिया सदर एसएचओ व नागपुर चौकी इंचार्ज की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बाद में सीन ऑफ क्राइम टीम से एक्सपर्ट डॉ. जोगेन्द्र पूनियां ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की. बताया जाता है कि बच्चे ने किसी जहरीली चीज का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि बच्चे की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Rohtak: खेत से लौट रहे किसान पर जानलेवा हमला, PGI में कराया भर्ती, जानें पूरा मामला