Haryana: सांपला थाना के अंतर्गत गांव इस्माईला में शुक्रवार की देर रात खेतों से लौट रहे एक किसान पर गांव के ही दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. किसान से आरोपी पचास हजार रुपये भी छीन ले गए. घायल किसान को गंभीर हालत में पीजीआई (PGI) में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीजीआई पहुंचकर घायल किसान के ब्यान लिए. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार गांव इस्माईला निवासी प्रेम सिंह शुक्रवार देर रात करीब ग्यारह बजे खेत से लौट रहा था. इसी दौरान गांव के ही संजय व मंजीत ने प्रेम सिंह को रोक लिया और लाठी व डंडों से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान होकर वहीं गिर गया. इसी दौरान झगडे का पता चलने पर प्रेम के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत पीजीआई में भर्ती कराया. इसी बीच सूचना पाकर सांपला पुलिस पीजीआई पहुंची और घायल के ब्यान दर्ज किये. प्रेम ने पुलिस को बताया कि आरोपी उससे पचास हजार रुपये भी छीन ले गए. पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी घर से फरार है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: गोहाना में नव-नियुक्त विधायकों का सम्मान और कांग्रेस पर हमला