Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोनीपत के गोहाना में भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं हरियाणा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया. भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं जैसे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा, मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, और गन्नौर के निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान भी मंच पर उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नव-नियुक्त विधायकों का सम्मान करना है.
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान जो संकल्प लिया था, अब उसे पूरा करने का समय आ गया है. कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में 2 लाख नौकरियां देने का दावा किया था, लेकिन हकीकत में कांग्रेस नेताओं के बीच ही आपसी खींचतान चल रही थी. सीएम ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर भी निशाना साधा, और उन्हें सरकारी डूम कहकर संबोधित किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सीएम पद की शपथ लेने से पहले 25,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए थे, जो उनके वादों की पहली कड़ी थी। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए अब सभी सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस सहित विभिन्न जांचें मुफ्त कर दी गई हैं. हमने जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया है, ताकि हर जरूरतमंद को स्वास्थ्य लाभ मिल सके.
सीएम सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के शासन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश में एक मजबूत सिस्टम तैयार किया है, जिसे वह और भी आगे बढ़ाएंगे. सरकार जनता की समस्याओं का निवारण बिना भेदभाव के करेगी. प्रदेश को एक विकसित राज्य बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास करेगी.
गन्नौर चुनाव पर चुटकी गन्नौर विधानसभा चुनाव में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच हुए मुकाबले को लेकर मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि देवेंद्र कौशिक और देवेंद्र कादियान के बीच कुश्ती थी, जिसमें किसी एक को जीतना ही था. उन्होंने कहा, हम तो बस ताली बजाने वाले थे. यह बात उन्होंने मंच पर मौजूद दोनों नेताओं की ओर इशारा करते हुए कही, जिससे लोगों में ठहाके गूंज उठे.
नॉन स्टॉप हरियाणाऔर स्मार्ट हरियाणा का श्रेय मुख्यमंत्री को : प्रदेशाध्यक्ष बडौली
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने अपने संबोधन में हरियाणा को नॉन स्टॉप हरियाणा और स्मार्ट हरियाणा बनाने का श्रेय मुख्यमंत्री को दिया.
बड़ौली ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा पर जो विश्वास दिखाया है, वह पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप रहेगा.
यह कार्यक्रम गोहाना के बुलबुल बैंक्विट हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें शाम को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल की उपस्थिति की भी संभावना है. कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता की भीड़ देखी गई.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: कट्टरपंथी मुस्लिमों ने हिंदुओं पर किया हमला, महिलाओं के साथ किथा अभद्र व्यवहार, पलायन काे मजबूर हुआ परिवार