02 November History: 2 नवंबर, 1990 को रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान विवादित ढांचे पर भगवा फहराने वाले कोठारी बंधु बलिदानी हुए थे.
2 नवंबर, 1833 को महेंद्रलाल सरकार का जन्म बंगाल के पासरामपुर गांव में हुआ था. वो भारत के प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक और वैज्ञानिक थे.
2 नवंबर, 1834 को ‘एटलस’ नामक जहाज भारतीय गिरमिटिया मजदूरों के पहले जत्थे को लेकर मॉरीशस पहुंचा था.
2 नवंबर, 1699 को जीन सिमियन चार्डिन का जन्म पेरिस, फ्रांस में हुआ था. चार्डिन 18वीं सदी के सबसे प्रसिद्ध फ्रांसीसी चित्रकारों में से एक थे, और उन्हें उनकी स्टिल लाइफ (Still Life) और घरेलू दृश्यों को चित्रित करने के लिए विशेष रूप से जाना जाता है.
2 नवंबर, 1988 को अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक छात्र रॉबर्ट टापन मॉरिस ने दुनिया का पहला कम्प्यूटर वर्म (Worm) रिलीज किया था, जिसे बाद में “मॉरिस वर्म” के नाम से जाना गया.
2 नवंबर, 1936 को बीबीसी ने औपचारिक रूप से अपना पहला टेलीविजन चैनल लॉन्च किया था, जोकि दुनिया की पहली नियमित टेलीविजन सेवा मानी जाती है.