Sexual Harassment Case in Jind: हरियाणा सरकार ने बुधवार रात महिला पुलिस कर्मियों के यौन शोषण का प्रयास करने के आरोपित जींद के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार समेत 10 जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए. जिन जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, उनमें करनाल, हिसार, रोहतक, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, डबवाली, हांसी और यमुनागर जिले शामिल हैं. कुल 33 आईपीएस और तीन एचपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी राजेश कुमार को जींद का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सुमित कुमार को अंबाला में एसपी रेलवे नियुक्त किया गया है. सभी अधिकारी एक नवंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे.
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जींद के एसपी सुमित कुमार को स्थानांतरित करने का सुझाव दिया था. सुमित कुमार ने मंगलवार को ही फरीदाबाद में रेणु भाटिया के समक्ष पेश होकर अपनी स्थिति स्पष्ट की थी. प्रदेश सरकार ने मंगलवार को जिन आइपीएस अधिकारियों को डीजीपी व एडीजीपी रैंक में पदोन्नत किया था, उन्हें भी नये पदनाम से नियुक्तियां प्रदान की गई हैं. हरियाणा सरकार ने रोहतक में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के साथ टकराव के आरोपित एसपी हिमांशु गर्ग का भी तबादला कर दिया है. हिमांशु गर्ग को एआईजी प्रशासन के पद पर पुलिस मुख्यालय पंचकूला भेजा गया है.
इन अधिकारियों के हुए तबादले
1. आलोक कुमार राय – महानिदेशक रेलवे और कमांडो मुख्यालय पंचकूला
2. ओमप्रकाश सिंह – प्रबंध निदेशक हरियाणा पुलिस आवास निगम के साथ एफएसएल मधुबन और हरियाणा राज्य नशा नियंत्रण बोर्ड के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
3. अजय सिंघल – मानव अधिकार एवं विधायी के महानिदेशक
4. विकास अरोड़ा – पुलिस आयुक्त गुरुग्राम
5. सौरभ सिंह – एडीजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी (एक नवंबर तक)
6. हरदीप सिंह दून – एडीजीपी टेली कम्युनिकेशक के साथ ईआरएसएस और ट्रैफिक एंड हाईवे का अतिरिक्त कार्यभार
7. राजेंद्र कुमार – एडीजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी
8. शिबास कबिराज – आइजी अंबाला रेंज के साथ आइजी एससीआरबी और साइबर का अतिरिक्त कार्यभार
9. डा. राजश्री सिंह – आइजी पर्सनल पुलिस हेडक्वार्टर पंचकूला
10. वाई पूरण कुमार – आइजी हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन
11. राकेश कुमार आर्य – पुलिस आयुक्त पंचकूला का अतिरिक्त कार्यभार
12. सथीश बालन – पुलिस आयुक्त झज्जर और आइजी आइआरबी भोंडसी
13. पंकज नैन – सीएमओ में कम्युनिटि पुलिसिंग एवं आउटरिच के विशेष अधिकारी के साथ डीआइजी एसीबी और सिक्योरिटी सीआइडी का अतिरिक्त कार्यभार
14. मनीषा चौधरी – एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो हरियाणा
15. हिमांशु गर्ग – एआइजी एडमिनिस्ट्रेशन पुलिस मुख्यालय
16. गंगा राम पुनिया – एसपी करनाल
17. राजेश कुमार – एसपी जींद
18. शशांक कुमार सावन – एसपी हिसार एवं एसपी महिला पुलिस ट्रेनिंग सेंटर हिसार तथा कमांडेंट तृतीय बटालियन एचएपी हिसार
19. मोहित हांडा – डीसीपी क्राइम गुरुग्राम
20. नरेंद्र बिजरानियां – एसपी रोहतक के साथ एसपी एसटीएफ द्वितीय का अतिरिक्त कार्यभार
21. मकसूद अहमद – डीसीपी क्राइम फरीदाबाद
22. नितिश अग्रवाल – एसपी भिवानी
23. अर्श वर्मा – एसपी दादरी
24. दीपक सहारण – डीसीपी हेडक्वार्टर झज्जर के साथ डीसीपी क्राइम झज्जर का अतिरिक्त कार्यभार
25. कमलदीप गोयल – एआइजी वेलफेयर हेडक्वार्टर और एआइजी प्रोविजनिंग
26. सुमित कुमार – एसपी रेलवे अंबाला
27. पूजा वशिष्ठ – एसपी महेंद्रगढ़
28. सिद्धांत जैन – एसपी डबवाली
29. हेमेंद्र कुमार मीणा – एसपी हांसी
30. जसलीन कौर – डीसीपी यातायात फरीदाबाद
31. राजीव देसवाल – एसपी यमुनानगर
32. दीप्ति गर्ग – कमांडेंट चतुर्थ आइआरबी मानेसर
33. वाईवीआर शशिशेखर – एएसपी रोहतक
34. कुशलपाल सिंह एचपीएस – डीसीपी बल्लभगढ़
35. ऊषा देवी एचपीएस – डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद
36. अनिल कुमार एचपीएस – एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो हरियाणा
साभार – हिंदुस्थान समाचार