31 October History: 31 अक्टूबर, 1875 को सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म गुजरात के नाडियाड शहर में हुआ था.
- 31 अक्टूबर, 2019 को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आधिकारिक रूप से पुनर्गठित होकर दो केंद्र शासित प्रदेश बने.
- 31 अक्टूबर, 1984 को भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके ही अंगरक्षकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- 31 अक्टूबर, 1966 को भारतीय तैराक मिहिर सेन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए “पनामा नहर” को तैरकर पार किया था.
- 31 अक्टूबर, 2003 को मलेशिया में एक युग का अंत हुआ जब महातिर मोहम्मद ने 22 वर्षों तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता संभालने के बाद अपना पद छोड़ा.
- 31 अक्टूबर, 1517 को जर्मन पादरी और धर्मशास्त्री मार्टिन लूथर ने जर्मनी के विटेनबर्ग चर्च के द्वार पर अपनी 95 आपत्तियां (Ninety-Five Theses) चिपकाई थीं. यह घटना ईसाई धर्म के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई और इसे “प्रोटेस्टेंट सुधार आंदोलन” (Protestant Reformation) की शुरुआत के रूप में माना जाता है.
- 31 अक्टूबर को हर वर्ष विश्व शहर दिवस (World Cities Day) मनाया जाता है. यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा शहरीकरण के महत्व और चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए घोषित किया गया है.