Haryana: जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव कन्हड़ी में धान की पराली जलाने पर पुलिस द्वारा कृषि विकास अधिकारी की शिकायत पर बुधवार को एक किसान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस को दी शिकायत में कृषि विभाग टोहाना से कृषि विकास अधिकारी हर्षवर्धन ने कहा है कि जिला उपायुक्त द्वारा धान कटाई के उपरांत बचे हुए अवशेष जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है. गत दिवस हरसेक द्वारा उन्हें जीपीएस लो
केशन मिली कि गांव कन्हड़ी में एक किसान ने फसल अवशेष में आग लगाई हुई है.
इस सूचना पर कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां किसान सुरेन्द्र निवासी कन्हड़ी के खेत में सात कनाल 12 मरले क्षेत्र में फसलों के अवशेषों में आग लगाई हुई थी. किसान ने फसल अवशेषों में आग लगाकर वायु एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981 का उल्लंघन किया है. इस पर कृषि विकास अधिकारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी किसान के खिलाफ केस दर्ज किया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: प्रधानमंत्री ने फरीदाबाद को दी बड़ी सौगात, ESI अस्पताल में हाेगा 500 बैड का विस्तार