बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक मलायका अरोड़ा और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor-Malaika Arora) का ब्रेकअप हो गया है. पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि इन दोनों का रिश्ता टूट गया है लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. आखिरकार अर्जुन कपूर ने ब्रेकअप पर मुहर लगा दी है. मलायका और अर्जुन छह साल तक रिलेशनशिप में थे. अब अर्जुन ने कहा है कि वह सिंगल हैं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक कार्यक्रम में अर्जुन कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के लिए टीम यहां पहुंची थी. रोहित शेट्टी और टाइगर श्रॉफ भी यहां आए. वीडियो में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बगल में अर्जुन खड़े नजर आ रहे हैं. यहां बात करते हुए अर्जुन ने अपने और मलायका के ब्रेकअप की पुष्टि की.
जैसे ही अर्जुन माइक हाथ में लेते हैं, भीड़ में से लोग मलायका के नाम के नारे लगाने लगते हैं. यह सुनकर अर्जुन कहते हैं ‘मैं सिंगल हूं.’ “नहीं, नहीं! अभी मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो. इन्होंने टॉल और हैंडसम ऐसे बोला, जैसे शादी की बात करने जा रहे हैं बस इसलिए बोल रहा हूं.” अर्जुन ने दर्शकों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
अर्जुन-मलाइका 2018 से थे साथ मलायका अरोड़ा की शादी अरबाज खान से हुई थी. 2017 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद वह अर्जुन कपूर को डेट करने लगीं. मलायका और अर्जुन कपूर 2018 से एक साथ थे. दोनों ने अपने रिश्ते को छुपाया नहीं. वे एक-दूसरे के साथ वेकेशन की तस्वीरें शेयर करते रहते थे. अर्जुन भी सार्वजनिक रूप से अपने और मलायका के रिश्ते के बारे में बात करते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. आखिरकार अर्जुन ने कह ही दिया कि ये रिश्ता खत्म हो गया है.
‘सिंघम अगेन’ में एक्शन करते नजर आएंगे अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर के काम की बात करें तो वह ‘सिंघम अगेन’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान मूख्य भूमिका में हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार भी फिल्म में दिखेंगे। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 3’ के लिए Tripti Dimri नहीं थी अनीस बज्मी की पहली पसंद, डायरेक्टर ने इंटरव्यू में किया खुलासा