Israel Attack on Lebanon: इजराइल के लड़ाकू विमानों ने लेबनान की बेका घाटी के बाल्बेक क्षेत्र में कहर बरपाया है. रॉकेट और मिसाइल हमले में कम से कम से 63 लोग मारे गए और दर्जनों जख्मी हो गए. इसके अलावा दक्षिणी लेबनान में रात भर और मंगलवार सुबह तक हमले जारी रहे. प्रमुख समाचार पत्र द नेशनल ने लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से आज यह जानकारी दी.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को बेका घाटी के बाल्बेक और हर्मेल क्षेत्र में इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 63 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह युद्ध शुरू होने के बाद से इस क्षेत्र के लिए सबसे हिंसा भरा दिन रहा. सोमवार दोपहर इस क्षेत्र में हुए ताबड़तोड़ हमलों से बाल्बेक से बेरूत तक चारों तरफ धुआं का गुबार उठा।
बाल्बेक और हर्मेल के गवर्नर बशीर खोदर ने कहा कि इजराइल ने 23 सितंबर को लेबनान के कुछ हिस्सों में बड़ा हवाई अभियान शुरू किया था। इसके बाद एक अक्टूबर को लेबनान के दक्षिण में जमीनी आक्रमण किया। सोमवार का हमला सबसे वीभत्स रहा. उन्होंने एक्स पर लिखा, “अभी भी 15 से अधिक लोग मलबे में फंसे हुए हैं. उन्हें निकाला जा रहा है.”
लेबनान के नागरिक सुरक्षा बल ने भी गोलाबारी के कारण कई जगह आग लगने की सूचना दी है. इजराइल ने पूरे क्षेत्र में शृंखलाबद्ध हमले कर 30 जगह तबाही मचाई. इन हमलों में एक ही परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई. हमले में मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. अकेले अल अलक शहर में एक ही परिवार के सोलह लोग मारे गए. इस हमले में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर को भी निशाना बनाया गया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है C-295 एयरक्राफ्ट की खासियत? जिसमें इंडिया की TATA और स्पेन की हुई डील