29 October History: 29 अक्टूबर, 1915 को अफगानिस्तान में “आजाद हिन्द फौज” का गठन हुआ था. इस फौज का गठन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी राजा महेंद्र प्रताप सिंह और उनके साथियों ने किया था.
29 अक्टूबर, 2005 को दिल्ली में तीन स्थानों पर भयानक सीरियल ब्लास्ट हुए थे, जिनमें 60 से अधिक लोगों की जान चली गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
29 अक्टूबर, 1920 को अलीगढ़ में छोटी संस्था के तौर पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी.
अलीगढ़ में जामिया मिल्लिया इस्लामिया की नींव मौलाना महमूद हसन ने रखी थी.
29 अक्टूबर, 2004 को विश्व स्ट्रोक दिवस मनाने की आधिकारिक घोषणा की गई थी. यह घोषणा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और विश्व स्ट्रोक संगठन (WSO) द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य स्ट्रोक के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस हर वर्ष 29 अक्टूबर को मनाया जाता है, जो इंटरनेट के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन को दर्शाता है. इसके रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी फैलाना था.