Surbhi Jyoti Wedding: ‘नागिन’ फेम टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) शादी के बंधन में बंध गई हैं. सुरभि ने अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी (Sumit Suri) से शादी कर ली. पिछले कुछ दिनों से इन दोनों की शादी को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही थीं. सुरभि ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
सुरभि और सुमित काफी समय से रिलेशनशिप में थे. उन्होंने शादी करने का फैसला किया. लेकिन उनकी शादी एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी. उनकी शादी शहर की भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर एक नेशनल पार्क में हुई. 36 साल की सुरभि ने अपनी शादी के लिए देवभूमि उत्तराखंड को चुना. सुरभि और सुमित की शादी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के एक रिसॉर्ट में हुई.
सुरभि ने शादी के लिए लहंगा चुना था. इसके साथ उन्होंने खूबसूरत मैचिंग ज्वेलरी पहनी थी. तो इस खास दिन के लिए सुमित ने सफेद शेरवानी पहनी थी. इस शादी में केवल कुछ लोग और उनके परिवार ही मौजूद थे. सुरभि ने शादी की तस्वीरों को हैप्पी मैरिज, कैप्शन के साथ पोस्ट किया.
फैंस और सेलिब्रिटीज सुरभि और सुमित दोनों को शादीशुदा जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस पोस्ट पर उनके फैंस के जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. इस बीच, सुरभि और सुमित दोनों पिछले कुछ सालों से साथ हैं. दोनों ने इस रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया था. अब सुरभि ने अपनी शादी का ऐलान कर अपने फैंस को सुखद झटका दिया है. दोनों की मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान हुई थी और तब से वे साथ हैं और अब शादी के बंधन में बंध गए हैं.
सुरभि ज्योति का वर्क फ्रंट
सुरभि अब तक कई पॉपुलर सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. ‘कबूल है’, ‘तनाहइयां’, ‘लौट के कोई आया है’, ‘इश्कबाज’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘ये जादू है जिन का’, ‘देव’, ‘लव लुक व्हाट यू मेड मी डू’ सुरभि धारावाहिकों के लिए जाना जाता है. वह सीरियल ‘नागिन’ में भी थीं. उन्होंने अभिनेता गशमीर महाजनी के साथ वेब सीरीज गुनाह में भी काम किया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘आमी जे तोमार’ पर डांस करते हुए स्टेज पर गिरी Vidhya Balan, लेकिन परफॉर्मेंस नहीं रुकी, वायरल हुआ वीडियो