भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Pedro Sánchez) ने हाल ही में गुजरात के वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स (TATA Aircraft Complex) का उद्घाटन किया है. इस कॉम्पेलक्स में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का निर्माण किया जाएगा. इसी के साथ भारत और स्पेन के बीच कुल 56 विमान बनाने की डील हुई है. जिसके अंतर्गत पहले 16 प्लने स्पेन में बनेंगे. और बाकी के 40 प्लेन को टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड बनाएगी. ऐसा पहली बार भारत देश में होने जा रहा है कि कोई निजी कंपनी मिलिट्री के विमान बनाएगी.
बता दें, यह टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स देश का पहला प्राइवेट फाइनल असेंबली लाइन है, जो मिलिट्री एयरक्राप्ट तैयार करेगा. भारतीय जवानों के लिए यह ट्रांसपोर्ट प्लेन बेहद जरुरी है, ताकि सैनिकों , हथियारों और हार्डवेयर जैसी आवश्क चीजों को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह तक पहुचाया जा सकेगा.
इस C-295 प्लेन की लंबाई 80.3 फीट , ऊंचाई 28.5 फीट और विंगस्पैन 84.8 फीट है. यह विमान एक समय में ज्यादा से ज्यादा 9250 किलोग्राम का भार उठा सकता है. इस विमान को उड़ाने के लिए 2 लोगों की जरुरत होगी. इस प्लेन में 73 सैनिक या 48 पैराट्रूपर्स या 12 स्ट्रेचर इंटेसिव केयर मेडवैक या 27 स्ट्रेचर मेडवैक के साथ कुल 4 मेडिकल अटेंडेंट ट्रैवल कर सकते हैं.
जानिए क्या है होगी C-295 प्लेन की रफ्तार
यह विमान अधिकतम 482 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकता है. इस प्लेन में कुल 7650 लीटर फ्यूल आता है. वैसे तो इस विमान की रेंज 1277 से 4587 किलोमीटर है. लेकिन विमान पर लदे सामान पर भी उसकी रेंज निर्भर करती है. साथ ही फेरी रेंज इसकी 5 हजार किलोमीटर है. यह स्पेशल प्लेन अधिकतम 13533 फीट तक जा सकता है. इस विमान को उड़ान भरने के लिए 844 मीटर से लेकर 934 मीटर लंबा रनवे चाहिए. वहीं उतरने के लिए केवल 420 मीटर का रनवे चाहिए.
इस प्लेन में कुल 6 हार्डप्वाइंट्स होते हैं. जिसमें 800 किलोग्राम तक के हाथियारों को लगाया जा सकता है. टाटा कंपनी ने पिछले साल 40 सी-295 विमानों को बनाने के लिए पिछले साल नवंबर से ही मेटल कटिंग का काम शुरु कर दिया था. फिलहाल हैदराबाद इसकी मैन कॉन्स्टीट्यूंट एसेंबली है. कई पोर्टस जम जाने के बाद उसे गुजरात के वडोदरा शिफ्ट कर देंगे. वडोदरा में ही सभी C-295 प्लेन को फाइल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: PM मोदी और स्पेन के पीएम पेड्रो ने टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का किया उद्घाटन