प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज (Pedro Sánchez) ने आज यहां सी-295 (C-295) सैन्य विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरबस (Tata Airbus) की असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स में प्रदर्शनी को भी देखा. इससे पूर्व दोनों ने वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किलोमीटर का रोड शो किया.
#WATCH वडोदरा, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में C-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया।
(सोर्स: ANI/DD न्यूज़) pic.twitter.com/hRgMMaj1zi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2024
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सी 295 विमान का कारखाना नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की ये पहली भारत यात्रा है. आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं. हम सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन की फैक्टरी का उद्घाटन कर रहे हैं. यह फैक्टरी भारत-स्पेन संबंधों को मजबूती देने के साथ ही मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड मिशन को भी सशक्त करने वाली है.
Speaking at the inauguration of the C-295 Aircraft facility in Vadodara. It reinforces India's position as a trusted partner in global aerospace manufacturing.https://t.co/VvuC5izfPM
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2024
उन्होंने कहा कि C-295 विमान का कारखाना नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाता है. दो साल पहले अक्टूबर में इस कारखाने का निर्माण शुरू हुआ था. आज उसी महीने में यह विमान के उत्पादन के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री ने प्लानिंग और एग्जीक्यूशन में अनावश्यक देरी नहीं होने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस फैक्टरी को रिकार्ड समय में उत्पादन के लिए तैयार किया गया है. यहां बने विमान को दूसरे देशों को भी भेजा जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा में कहा, अलग-अलग भारतीय एयरलाइंस ने 1200 नए एयरक्राफ्ट खरीदने का ऑर्डर दिया है, यानी यह फैक्टरी भविष्य में भारत और दुनिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए सिविल एयरक्राफ्ट के डिजाइन और मैन्यूफैक्चरिंग में बड़ी भूमिका निभाने वाली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा में कहा कि आज भारत में डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग इको सिस्टम नई ऊंचाइयों को छू रहा है, अगर हमने 10 साल पहले ठोस कदम न उठाए होते, तो आज इस मंजिल तक पहुंचना असंभव होता. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा में कहा कि आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं.
अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा में फाइनल असेंबली लाइन (FAL) का शिलान्यास किया था. अब यहां सैन्य परिवहन विमान बनाए जाएंगे. सी-295 प्रोग्राम के तहत कुल 56 विमान हैं. इनमें से 16 विमानों की आपूर्ति स्पेन से सीधे एयरबस के जरिये की जा रही है और शेष 40 विमानों का निर्माण भारत में किया जाना है. भारत में इन 40 विमानों के निर्माण की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की है.
यह केन्द्र भारत में सैन्य विमानों से संबंधित निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) होगी. इसमें विमान के निर्माण से लेकर संयोजन, परीक्षण एवं योग्यता, वितरण और विमान के संपूर्ण जीवनचक्र के रखरखाव तक से संबंधित एक संपूर्ण इकोसिस्टम का पूर्ण विकास शामिल होगा. इस कार्यक्रम में टाटा के अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड जैसी रक्षा से संबंधित सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख इकाइयों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भी योगदान देंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट में आया उछाल, Sensex 79000 के पार, Nifty 123 अंक बढ़ा