Haryana: इसी साल जुलाई माह में इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास हुई एक दुर्घटना में मारे गए तीन लोगों के पीडि़त परिवारों को नगर निगम की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में 10-10 लाख रुपये की राशि के चेक प्रदान किए गए.
बता दें कि 31 जुलाई को मूसलाधार बारिश के कारण दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई थी. गुरुग्राम में इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन (IFFCO Chowk Metro Station) के पास स्ट्रीट लाइट केबल पर पेड़ गिर जाने के कारण फुटपाथ से गुजर रहे तीन व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हो गई थी। उनके पीडि़त परिवारों को शुक्रवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. इस अवसर पर मुख्य लेखा अधिकारी विजय कुमार, एसडीओ आशीष हुड्डा, जूनियर इंजीनियर मोहम्मद आजम खान और संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे. 31 जुलाई 2024 की रात को दिल्ली के संगम विहार निवासी वसीम जमा, उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी देवेश बाजपेई और महेंद्रगढ़ निवासी जयपाल यादव इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान भारी वर्षा के कारण फुटपाथ के किनारे लगा पेड़ उखड़ गया. वहां से गुजर रही स्ट्रीट लाइट का तार भी टूटकर नीचे आ गिरा. इसकी चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई थी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: सदन में नए विधायकाें काे बाेलने का ज्यादा मौका मिले: मुख्यमंत्री