Kurukshetra International Gita Mahotsav 2024: हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस बार यह खास महोत्सव 28 नवंबर से शुरु होगा. बता दे साल 2016 में हरियाणा सरकार ने इस अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Mahotsav) को मनाने की पहल की थी. तब से हर साल इस महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
आज (25 अक्तूबर) को हरियाणा के सीएम और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने आज बैठक अपने चंडीगढ़ आवास में इस महोत्सव से जुड़ी तैयारियों के बारे में बैठक की. जिसमें गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी उपस्थित रहे. सीएम के नेतृत्व में हुई इस बैठक में फैसला लिया गया कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में ओडिशा (Odihsa) पार्टनर स्टेट और तंजानिया (Tanzania) पार्टनर देश होगा.
इस तारीख से होंगे सभी कार्यक्रम
सीएम सैनी ने बैठक में बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के सभी मुख्य कार्यक्रम 5 से 11 दिसंबर तक आयोजित होंगे. क्योंकि इस साल गीता जयंती का महापर्व 11 दिसंबर को है. वहीं जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का कार्यक्रम 9 नवंबर से ही शुरु हो जाएगा. साथ ही सीएम ने कहा कि महोत्सव के दौरान पूरी व्यवस्था की जाएगी. शहर में स्वच्छता का खास ध्यान रखने के लिए कुरुक्षेत्र नाम से एक स्पेशल अभियान शुरु किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Haryana: वायु गुणवत्ता बनाए रखने के लिए 31 जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध