Faridabad Encounter: हरियाणा के फरीदाबाद में आज (25 अक्टूबर) को क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. फिलहाल घायल बदमाश को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें यह वही आरोपी है जिसने 5 अक्तूबर को चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता को फायरिंग के दौरान गोली मारी थी. आरोपी की पहचान मनीष के रुप में हुई है.
दरअसल. हरियाणा में 5 अक्तूबर को हुई विधानसभा चुनाव के दौरान फरीदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भारत कॉलोनी में एक बाइक पर सवार दो युवक ने बीजेपी नेता पर गोली चलाई थी. उसके बाद वहां से मौके पर फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Haryana: जानिए कौन हैं हरविंदर कल्याण? जिन्हें नियुक्त किया विधानसभा का स्पीकर