Maharashtra Assembly Elections 2024: पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) और पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक (Sana Malik) आज सुबह उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए. इसके बाद राकांपा एपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार ने इन दोनों सहित सात उम्मीदवारों की घोषणा की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे भी उपस्थित रहे.
NCP ने #MaharashtraElection2024 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
नवाब मलिक की बेटी सना मलिक अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ेंगी। जीशान सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/Hu93uBOcyh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2024
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान बांद्रा पूर्व से कांगेस के वर्तमान विधायक हैं. जीशान सिद्दीकी ने कहा कि उनकी पिता की हालही में हत्या कर दी गई . ऐसे दुख के समय में भी कांग्रेस ने उनके साथ निम्न स्तर की राजनीति की. इसी वजह से उन्होंने राकांपा का दामन थामा है. नबाब मलिक को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. इसलिए भाजपा नवाब मलिक की मुंबई के अनुशक्तिनगर विधानसभा सीट से विरोध कर रही थी. राकांपा एपी ने बीच का रास्ता निकालते हुए नवाब मलिक की जगह उनकी बेटी को पार्टी में शामिल किया और उन्हें अनुशक्तिनगर सीट से उम्मीदवार घोषित किया. बुधवार को अजित पवार ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. आज राकांपा एपी ने सात उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की. इनमें वडगांव शेरी से सुनील टिंगरे, बांद्रा पूर्व से जीशान सिद्दीकी, अणुशक्तिनगर से सना मलिक, तासगांव से संजय काका पाटिल, इस्लामपुर से निशिकांत पाटिल, शिरूर से माउली कटके और लोहा-कंधार – प्रताप पाटिल चिखलीकर शामिल हैं. इन सात उम्मीदवारों को लेकर अजित पवार की पार्टी राकांपा की ओर से अब तक कुल 45 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Maharashtra Elections 2024: NCP ने जारी की 38 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, बारामती सीट से अजीत पवार लड़ेंगे खुद चुनाव