Haryana Assembly Session 2024: हरियाणा की 15वीं विधानसभा के लिए घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण को सर्वसम्मति से विधानसभा का स्पीकर तथा जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा को विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुन लिया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. आज के विशेष में बगैर नेता के ही कांग्रेस विधायक सदन में पहुंचे.
शुक्रवार को विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र शुरू हुआ. सदन में सबसे पहले राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने वरिष्ठ विधायक रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर कादियान ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी काे विधायक पद की शपथ दिलाई. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने अन्य सभी विधयकों को शपथ दिलाई. शपथ के बाद सदन में स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई.
सदन में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्पीकर पद के लिए हरविंद्र कल्याण के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने समर्थन किया और फिर सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से स्पीकर के नाम का समर्थन किया. स्पीकर पद हरविंद्र कल्याण के चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भाजपा तीसरी बार चुनाव जीतकर आई है. नॉन स्टॉप हरियाणा के विकास में तीन गुणा रफ्तार से काम करने की जरूरत है. उन्होंने हरविंद्र कल्याण के बारे में बताया कि वह तीसरी बार विधायक चुनकर आए हैं. पिछली सरकार में वह लोक लेखा समिति समेत कई समितियों के अध्यक्ष व सदस्य रहे हैं.
विधानसभा में आज की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के विधायक बगैर नेता के ही सदन में पहुंचे. कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्पीकर का स्वागत करते हुए कहा कि वह पक्ष और विपक्ष के साथ एक जैसा व्यवहार करते हुए विपक्ष को अपनी बात रखने का पूरा समय दें.
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हुड्डा सरकार में वर्ष 2009 से 2014 तक के कार्यकाल पर कटाक्ष किया तो हुड्डा और विज में बहस हो गई. बाद में स्पीकर ने स्थिति को सामान्य किया. वरिष्ठ विधायक रघुबीर कादियान, महिपाल ढांडा, रणबीर गंगवा, गीता भुक्कल, अर्जुन चौटाला, बीबी बत्तरा समेत कई विधायकों ने स्पीकर का सर्वसम्मति से चुनाव होने पर उन्हें बधाई देते हुए नए चुनकर आए 40 विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की मांग सदन में उठाई.
इसके बाद सदन में डिप्टी स्पीकर पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. सदन में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जींद से विधायक कृष्ण मिढ्ढा के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसका यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास ने समर्थन किया. इसके बाद कृष्ण मिढ्ढा को भी सर्वसम्मति से हरियाणा विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुन लिया गया. स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के चुनाव बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Bomb Threat: Indigo और Air India समेत 85 फ्लाइट्स को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी