Haryana: उचाना हाइवे स्थित अतिरिक्त मंडी में हो रही पीआर धान की खरीद की सीधी पेमेंट किसानों के खाते में आ रही है. अब तक 825 लाख रुपए से अधिक की राशि किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. 73 हजार क्विंटल के आस-पास पीआर धान मंडी अब तक आई है. खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 70 हजार क्विंटल से अधिक की खरीद अब तक कर ली है. उठान प्रक्रिया भी तेजी से हो रही है. 42 हजार क्विंटल से अधिक का उठान हो चुका है. पीआर धान की खरीद की शुरूआत में जरूरी किसानों, आढ़तियों को परेशानी हुई थी. पीआर धान की खरीद को लेकर हो रही परेशानी की जानकारी मिलने पर विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री के दौरे के बाद खरीद के साथ-साथ उठान प्रक्रिया तेज हुई.
खाद्य आपूर्ति विभाग इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि 825 लाख से अधिक की पेमेंट अब तक किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. मंडी में आते ही साफ, सुखी पीआर धान की खरीद की जा रही है. 73 हजार क्विंटल के आस-पास पहुंची पीआर धान में से 70 हजार क्विंटल से अधिक की खरीद की जा चुकी है. उठान प्रक्रिया भी निरंतर तेज है. किसान, आढ़ती को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जा रही.
भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि सरकार द्वारा किसान की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जा रहा है. 825 लाख से अधिक की पेमेंट जो उचाना मंडी में पीआर धार बिकी है उसकी हो चुका है. जो बाजरा सरकारी भाव पर बिक रहा है उसकी पेमेंट भी 1 करोड़ से अधिक की हो चुकी है. किसान, आढ़ती को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. निरंतर खरीद, उठान एवं पेमेंट को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है. किसान परिवार से होने के चलते वो किसानों की परेशानी को जानते है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: पराली प्रबंधन को किसानों ने दिया बढ़ावा, आवेदन करने पर मिलेगा फायदा