IND vs NZ 2nd Test Day1: न्यूजीलैंड (New Zealand) ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत (India) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए, न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे (76) ओर रचिन रवींद्र (65) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने सात विकेट लिए.
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड को सधी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े. रविचंद्रन अश्विन ने इसी स्कोर पर लैथम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. लैथमने 15 रन बनाए. अश्विन ने 76 के कुल स्कोर पर विल यंग को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. यंग ने 18 रन बनाए. इसके बाद कॉनवे और रचिन रवींद्र ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की. इस दौरान कॉनवे ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 138 के कुल स्कोर पर कॉनवे को अश्विन ने आउट कर भारत को तीसरी सफलता सफलता दिलाई. कॉनवे ने 141 गेंदों पर 11 चौकों की बदौलत 76 रन बनाए.
वाशिंगटन सुंदर का चला जादू
यहां से वाशिंगटन सुंदर ने अपना जादू चलाया और कीवी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर जमकर नचाया. उन्होंने 197 के स्कोर पर रचिन रवींद्र को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. रवींद्र ने 65 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद सुंदर ने एक के बाद एक कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना शुरु किया और अंत में मिचेल सेंटनर (33) को 259 के कुल स्कोर पर बोल्ड कर न्यूजीलैंड की पारी समाप्त की. संदर ने 23.1 ओवर में 59 रन देकर 7 विकेट लिये, जबकि रविचंद्रन ने 3 विकेट लिए.
भारत ने इस मैच में किये तीन बदलाव
इसके पहले भारत ने इस मैच के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किये, केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया गया और शुभमन गिल वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को शामिल किया गया. जबकि न्यूजीलैंड ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया. तेज गेंदबाज मैट हेनरी की जगह स्पिनर मिचेल सैंटनर को टीम में शामिल किया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: पुणे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, पूर्व कप्तान केन विलियमसन दूसरे मुकाबले से भी हुए बाहर, जानिए वजह