Haryana: हरियाणा की सैनी सरकार (Haryana CM Nayab Singh) ने कर्मचारियों का दिवाली का शानदार तोहफा दिया है. भाजपा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के मंहगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब मंहगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत कर दिया गया है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी होगी. इस बात की जानकारी ऑफिशिल खुद वित्त मंत्रालय के एडिशनल चीफ ने सोशल मीडिया हैंडल (एक्स) पर दी है.
हरियाणा सरकार ने दिवाली के अवसर पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब कर्मचारियों को 50% के बजाय 53% महंगाई भत्ता मिलेगा। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 23, 2024
ग्रुप-डी के कर्मचारियों को मिलेगा ब्याज मुक्त फेस्टिवल एडवांस
इस बार सैनी सरकार ने डी-श्रेणी के कर्मचारियों के लिए दिवाली पर मौज करा दी है. सरकार ने कर्मचारियों को 12 हजार रुपये का ब्याज मुक्त फेस्टिवल एंडवास देने का फैसल किया है, जिसे किसी भी कर्मचारी को दिवाली के मौके पर सैलेरी के लिए इंतजार न करना पड़े. राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि को अधिकतम 10 महीनों के अंदर इंस्टॉलमेंट के तौर पर चुकानी होगी.
इतना ही नहीं सीएम सैनी ने 1 नवंबर को हरियाणा दिवस और 31 अक्टूबर को दिवाली होने की खुशी में सभी सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और परिवारिक पेंशनर्स के अकाउंट में इस महीने 30 को सैलरी क्रैडिट हो जाएगी. सीएम सैनी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, करोड़ों के प्रोजेक्ट्स पर नितिन गडकरी ने लगाई मुहर