Beawar Pindwara Highway Road Accident in Rajasthan: ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे (Beawar Pindwara Highway) (NH-62) पर गुरुवार सुबह टायर फटने से एक कार के हाईवे से नाले में गिरने के कारण उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल है. कार सवार सभी एक ही परिवार के सदस्य थे और पिंडवाड़ा से जोधपुर की तरफ जा रहे थे.
डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में ब्यावर-पिंडवाड़ा एनएच-62 पर थानेश्वरजी पुलिया के पास कार का टायर फट गया. कार डिवाइडर तोड़ती हुई हाईवे से नीचे नाले में गिर गई. इससे उसमें सवार एक बच्चा सहित पांच लोगों की मौत हो गई.
कोतवाली सीआई कैलाश दान बारहट ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. घायल महिला को सिरोही हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. हादसे की सूचना पर सिरोही कलेक्टर अल्पा चौधरी, एसपी अनिल कुमार और डीएसपी मुकेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे.
हादसे में गुजरात के दाहोद निवासी प्रताप (53) पुत्र कांति लाल भाटी, रामूराम (50) पुत्र प्रेमाराम भाटी, उषा (50) पत्नी प्रताप भाटी, पुष्पा (25) पत्नी जगदीश भाटी और आशु (11 महीने) पुत्र जगदीश भाटी की मौत हो गई. वहीं, शारदा (50) पत्नी रमेश भाटी घायल हो गई. सभी मृतक और घायल गुजरात के रहने वाले हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Cyclone Dana Update: पश्चिम बंगाल-ओडिशा से तटों से आज टकराएगा चक्रवात दाना, IMD ने दी चेतावनी