Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) पदभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. प्रदेश के विकास के लिए तेजी से काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीएम सैनी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अहम बैठक हुई. जिसके बाद हरियाणा को केंद्र सरकार की तरफ से करोड़ों की सौगात मिली है.
मुझे खुशी है कि आज समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री माननीय श्री @nitin_gadkari जी ने हरियाणा के लिए सभी 12 विषयों को मंजूरी दी है। pic.twitter.com/fUjlC9W4Mr
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 23, 2024
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद सीएम सैनी से मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार ने पिछले 10 सालों में प्रदेश के हर जिले को फोर लेन एक्सप्रेसवे से लगातार जोड़ने का काम कर रही है. आगे उन्होंने कहा कि आज मैं नितिन गडकरी से 12 प्रोजेक्ट्स के बारे में कास चर्चा करने गया था. उन्होंने अब सभी 12 परियोजनाओं को हरी झंडी दिखा दी है.
आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुआ।
लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं माननीय केंद्रीय मंत्री @nitin_gadkari जी के नेतृत्व में उच्च गुणवत्ता के हाईवे और एक्स्प्रेसवे से हरियाणा को नई रफ्तार मिली है।… pic.twitter.com/INtJA6IBUr
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 23, 2024
आगे उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र बाईपास, लाडवा बाईपास और यमुनानगर को जोड़ने के लिए कुरुक्षेत्र बाईपास बनाने की चर्चा चल रही थी, आज इसी फोरलेन का रोड प्लान लेकर मै नितिन गडकरी के पास गया था, जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी है. मोहना की कनेक्टिविटी पर करने के लिए मोहना गांव को जेवर ग्रीन एक्सेप्रेसव से कनेक्ट किया जाएगा. वहीं फरीदाबाद जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के अंदर 12 किलोमीटर के पेच को एलिवेटेड करने का रोड प्लान तैयारा किया गया है. इसके अलाना पंचकूला से देहरादून-हरिद्वार, शाहबाद से फोरलेन वाला डीपीआर भी जल्द तैयार होगा.
हिसार रोड पर लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम से छुटाकार पाने के लिए रिंग रोड बनाई जाएगी. खिडि़की डोला टोलो को भी बदला जाएगा. दिल्ली के नेशनल मंडल मार्ग से एमजी रोड और फरीदाबाद-गुरुग्राम के चौराहे पर भी डीपीआर तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Baba Siddique Murder केस में हरियाणा का एक और आरोपी गिरफ्तार, जाशीन अख्तर को दी थी जगह