भारतीय महिला रेसलर साक्षी मलिक (Sakshi Malik) आजकल अपनी किताब ‘विटनेस’ (Witness) को लेकर काफी चर्चा में चल रही है. साक्षी ने अपनी इस बुक में कई सारे राज के बारे में खुलकर बात की है. विटनेस बुक में साक्षी ने बताया है कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Puniya) के स्वार्थी फैसलों की वजह से रेसलर को उनके द्वारा दिल्ली के जंतर0मंतर पर किए गए प्रदर्शन कोई फायदा नहीं हुआ है.
आगे किताब में बताया गया है कि जंतर-मंतर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके कान भरे गए. जिसके चलते उन्होंने लालच में आकर राजनीति में आने का फैसला लिया. साथ में उन्हें ट्रेल गेम में छूट दी गई थी. आगे किताब में कहा गया है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को बाद में इस बात का अहसास हुआ कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने केवल अपने निजी फायदे के लिए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था.
लेकिन वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक की सभी बातों को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी होने के नाते अगर अपनी महिलाओं और अपनी बहनों के लिए बोलना लालच है, तो ठीक है. अगर मुझे ओलपिंक में जाकर मेडल जीतेन का लालच है, तो मैं इस लालच को अच्छा मानती हूं. साथ ही परमात्मा से प्राथर्ना करती हूं कि देश के लिए ओलपिंक में खेलकर मेडल जीतने का लालच सबको दें.
ये भी पढ़ें: बढ़ते प्रदूषण मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा-पंजाब को भेजा नोटिस, CAQM ने दायर किया हलफनामा