23 October History: 23 अक्टूबर, 1778 को रानी चेन्नम्मा का जन्म बेलगाम, कर्नाटक में हुआ था. उन्हें ‘कर्नाटक की लक्ष्मीबाई’ भी कहा जाता है.
23 अक्टूबर, 1940 को फुटबॉल के जादूगर पेले का जन्म ब्राजील में हुआ था.
23 अक्टूबर, 2001 को नासा के मार्स ओडिसी अंतरिक्ष यान ने मंगल की परिक्रमा शुरू की थी.
23 अक्टूबर, 2001 को एप्पल ने अपना पहला आईपॉड लॉन्च किया था. मोबाइल फोन मार्केट में यहीं से एप्पल के सफर की शुरुआत हुई और आज ऐपल दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है.
प्रतिवर्ष 23 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस मनाया जाता है. हिम तेंदुओं को ‘हिमालय के भूत’ के नाम से भी जाना जाता है.