Haryana Stubbing Burning: धान के अवशेष यानि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जिला पुलिस द्वारा पराली जलाने वाले चार किसानों के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज किए गए हैं. पहले मामले में भूना पुलिस को दी शिकायत में भूना के बीएओ कृष्ण कुमार ने कहा है कि जिला उपायुक्त द्वारा धान कटाई उपरंत बचे हुए अवशेष जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है.
इसके बाद कृषि विभाग की टीम जिसमें कृषि विकास अधिकारी, कृषि निरीक्षक, बीटीएम, एटीएम, पटवारी, ग्राम सचिव गांव का सरपंच व नंबरदार शामिल थे, ने गांव खासा पठाना जाकर मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने पाया कि किसान राजबीर द्वारा आठ कनाल में धान की पराली में आग लगाई हुई थी. आरोप है कि किसान ने फसलों के अवशेष जलाकर उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना की है. इस पर बीएओ भूना कृष्ण कुमार की शिकायत पर किसान के खिलाफ केस दर्ज किया है.
दूसरे मामले में भूना पुलिस ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर राकेश की शिकायत पर गांव नहला के किसान धर्मबीर के खिलाफ केस दर्ज किया है. हरसेक द्वारा भेजी गई लोकेशन के बाद टीम ने मौके का निरीक्षण किया तो पाया कि किसान ने 6 कनाल में पराली में आग लगाई हुई थी. तीसरे मामले में सदर रतिया पुलिस ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर अंकित बिश्नोई की शिकायत पर गांव हुकमावाली के दो किसानों नक्षय सिंह ठेकेदार व गुरमेल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि इन लोगों ने आठ कनाल में फसलों के अवशेष जलाये हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana Cabinet : मंत्रालय का हुआ बंटवारा, CM सैनी ने वित्त समेत रखे ये अहम विभाग, जानिए किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी?