Haryana Govt over Stubble Burning: अक्टूबर का महीना शुरु होते ही हरियाणा, दिल्ली -NCR समेत उत्तरी राज्यों में पराली की समस्या बढ़ने लगती है. सुप्रीम कोर्ट की फटकार लगने के बाद अब हरियाणा सरकार सरकार एक्शन में आती हई नजर आ रही है. हाल ही में सैनी सरकार ने किसानों के खिलाफ सख्त 2 आदेश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई भी किसान अपने खेत में पराली जलाता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की जाएगी. साथ ही इन किसानों के खिलाफ रेड एंट्री दर्ज की जाएगी. जिसे वह ई-खरीद पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर पाएंगे. जिसके चलते वह किसान अगले 2 सीजन तक अपनी फसल भी बेच नहीं पाएंगे.
हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया गया ये आदेश हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए है.
हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के यह नए आदेश जारी देते हुए कहा कि धान उगाने वाले किसान फसल के अवशेषों को न जलाएं. यदि कोई किसान पराली जलाते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी.
बता दें, इससे पहले सरकार ने फसलों के अवशेषों में आग लगाने वाले किसानों पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया हुआ है लेकिन इसे किसानों के कोई खास प्रभाव नहीं दिखा. दिल्ली में आज वायु गणवत्ता सूचकांक 220 से 428 तक के बीच है.
ये भी पढ़ें: Haryana: नायब सरकार के गठन के साथ ही खुला नौकरियों का पिटारा, ज्वाइनिंग प्रक्रिया हुई शुरु