Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीटों का बंटवारा हो चुका है. जिसमें से बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव के मैदान में उतरेगी, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) को 10 सीटें मिली हैं, JDU को दो सीट दी गई है. वहीं, एक सीट पर चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी LJP(RV) चुनाव लड़ेगी.
NDA मजबूत, ठगबंधन होगा नेस्तेनाबूत
भरोसा अपार, झारखंड में NDA सरकार pic.twitter.com/ln9fQixZSn— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) October 18, 2024
किसको कहां कौन सी सीट मिली?
AJSU 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
- सिल्ली
- रामगढ़
- गोमिया
- इचागढ़
- मांडू
- जुगसलिया
- डुमरी
- पाकुड़
- लोहरदगा
- मनोहरपुर
JDU को मिली 2 सीट
- जमशेदपुर पश्चिम
- तमाड़
LJP(RV) चतरा से एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे.
केंद्रीय मंत्री और झारखंड के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “झारखंड में भाजपा, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे पर भी सहमति बन गई है और जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.”
मीडिया से बातचीत के दौरान असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी चुनाव सह प्रभारी हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि 68 सीटों पर बीजेपी चुनाव के मैदान में उतरेगी. इसके बाद 23 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे.
बता दें कि झारखंड विधानसभा में 81 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होना है. 13 नवंबर को 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग होगी. दूसरे चरण के लिए 38 सीटों पर 20 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.
झारखंड में 81 विधानसभा सीटों में से 44 सीटें अनारक्षित है. इसके अलावा एसटी के लिए 28 सीटें और 9 सीटें एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैबिनेट में इनको मिली जगह