Share Market Today News: घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत के साथ लगातार उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है. आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. बाजार खुलने के बाद बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट और बढ़ गई. हालांकि शुरुआती 15 मिनट के बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक निचले स्तर से रिकवरी करते हुए नजर आए. लेकिन सुबह 10 बजे के बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण दोनों सूचकांकों की कमजोरी दोबारा बढ़ती चली गई. पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत और निफ्टी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से विप्रो, एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 4.89 प्रतिशत से लेकर 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर इंफोसिस, टाइटन कंपनी, बीपीसीएल, नेस्ले और बजाज ऑटो के शेयर 2.89 प्रतिशत से लेकर 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,350 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 571 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,779 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 20 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 257.35 अंक टूट कर 80,749.26 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक अगले 15 मिनट में ही करीब 600 अंक की कमजोरी के साथ 80,409.25 अंक तक पहुंच गया. इसके बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया और लिवाली शुरू कर दी. लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 400 अंक की रिकवरी करके 80,806.32 अंक तक पहुंचने में सफल रहा. हालांकि बाजार में खरीदारी अधिक देर तक जारी नहीं रही. थोड़ी देर में ही एक बार फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक की कमजोरी दोबारा बढ़ने लगी. बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 320.43 अंक की गिरावट के साथ 80,686.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 84.90 अंक की कमजोरी के साथ 24,664.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू हो जाने के कारण थोड़ी देर में ही ये सूचकांक 180 अंक से अधिक लुढ़क कर 24,567.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे अगले 20 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक निचले स्तर से 135 अंक से अधिक की रिकवरी करके 24,705.90 अंक तक पहुंच गया. इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया, जिससे इस सूचकांक की रफ्तार धीमी पड़ती चली गई. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 79.70 अंक टूट कर 24,670.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 494.75 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,006.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी ने 221.45 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,749.85 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: रत्न टाटा के बाद नोएल टाटा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, TATA Trust के बने नए चैयरमैन