जांच आयोग के सामने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने आज आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की. इसमें कहा गया है कि ट्रूडो के इस लापरवाह व्यवहार के कारण भारत-कनाडा संबंधों को क्षति पहुंची है. उसके लिए सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री ट्रूडो जिम्मेदार हैं.
आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है “आज हमने जो सुना है, वह इस बात की पुष्टि करता है जो हम लगातार कहते आ रहे हैं. कनाडा ने भारत और भारतीय राजनयिकों के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में कोई भी सबूत पेश नहीं किया. इस लापरवाह व्यवहार के कारण भारत-कनाडा संबंधों को जो नुकसान पहुंचा है, उसकी जिम्मेदारी अकेले प्रधानमंत्री ट्रूडो की है.”
दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जांच आयोग के सामने यह स्वीकार किया कि उन्होंने भारत को निज्जर हत्याकांड के मामले में कोई ठोस सबूत उपलब्ध नहीं कराए. ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने बस खुफिया जानकारी ही भारत को सौंपी थी. कोई सबूत नहीं सौंपे. जिसके बाद ट्रूडो अपने ही बयान पर घिरे नजर आ रहे हैं.
बता दें ट्रूडो ने पिछले दिनों निज्जर हत्याकांड मामले में भारत के एजेंटों का हाथ बताया था और सूबत सौंपने का दावा किया था. वहीं भारत सरकार ने ट्रूडो के आरोपों को सिरे से खारिज किया था. अब ट्रूडो ने भारत सरकार के बयान पर ही मुहर लगा दी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: भारत-कनाडा के बिगड़े रिश्ते, कनाडा के 6 राजनयिकों को किया निष्कासित, 19 अक्टूबर तक छोड़ना होगा देश