MSP Hike: केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन (Rabi Marketing Season) 2025-26 के लिए सभी अनिवार्य फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने आज एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की. मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विन वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि सरकार ने उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए एमएसपी में वृद्धि की है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रेपसीड और सरसों में 300 रुपये प्रति क्विंटल की गई है.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, "गेहूं के लिए 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी MSP में की गई है। जौ के लिए 130 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। चने के लिए 210 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। मसूर के लिए 275 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की… pic.twitter.com/Rwt6wTfBe6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2024
फैसलों के अनुसार गेहूं पर एमएसपी में 150 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और अब पिछले वर्ष के 2,275 रुपये से बढ़कर इस वर्ष 2,425 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. जौ पर एमएसपी में 130 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और यह 1850 से बढ़कर 1980 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. चने पर एमएसपी में 210 रुपये की बढ़ोतरी की है और यह 5440 से बढ़कर 5650 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. मसूर की एमएसपी में 275 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यह 6425 से बढ़कर 6700 रुपये हो गई है. रेपसीड और सरसों की एमएसपी में 140 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 5800 से बढ़कर 5940 रुपये हो गई है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार