Omar Abdullah take J&K CM Oath Ceremony: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एनसीपी नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने आज (16 अक्टूबर) को सीएम पद की शपथ (J&K CM Oath Ceremony) ले ली है. श्रीनगर को शेर -ए- कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने सीएम पद शपथ ली. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/DO1HcQH0Fb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2024
सुरेंद्र चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. इसके अलावा, सकीना इट्टू और जावेद राणा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले, जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में “शेर-ए-कश्मीर” शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की मजार-ए-अनवर पर पुष्पांजलि अर्पित की.
नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस की सरकार के गठन के बहाने समारोह को इंडी गठबंधन की शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी भी माना जा रहा है. शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए कल ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव श्रीनगर पहुंच गए. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के भी समारोह में हिस्सा लेने की उम्मीद है.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, माकपा नेता प्रकाश करात और भाकपा नेता डी राजा सहित लगभग 50 नेताओं को आमंत्रित किया गया है. नेकां अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि शरद पवार बीमार हैं, इसलिए उनकी बेटी सुप्रिया सुले आ रही हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमे स्टालिन की बहन कनिमोझी करुणानिधि आ रही हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: J&K Assembly Elections Result 2024: कांग्रेस-NC गठबंधन का चला जादू, उमर अब्दुल्ला बनेंगे मुख्यमंत्री