Maharashtra-Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की प्रक्रिया अब खत्म हो चुकी है, वही दूसरी ओर अब महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव बिगुल बज चुका है. दोपहर साढ़े तीन बजे हुई चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है.
Schedule for General Election to Legislative Assembly of #Maharashtra,2024 to be held in a single phase.
Details in images👇#MaharashtraAssemblyElections2024 #ECI #Schedule pic.twitter.com/XF4FXebtJR
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
महाराष्ट्र में एक फेज में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग की जाएगी. और 23 नवंबर को चुनावों की गिनती होगी.
Schedule for General Election to Legislative Assembly of #Jharkhand to be held in two phases.
Details in images👇#JharkhandAssemblyElections2024 #ECI #Schedule pic.twitter.com/mVOfJ5D7Pw
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
वहीं दूसरी ओर झारखंड में कुल 81 सीटों पर दो फेज में चुनाव होंगे. पहले फेज में 43 सीटों पर 13 नवंबर और दूसरे फेज में 38 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होंगे. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
आपको बता दें, महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर, 2024 और झारखंड में 5 जनवरी, 2025 को विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने वाला है.
इसके अलावा यूपी और राजस्थान समते 6 राज्यों में होने वाले उप-चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो चुका है.
जानें पिछले विधानसभा चुनाव में क्या था दलों का समीकरण
पहले बात करते हैं, महाराष्ट्र की. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. और सरकार बनाने के लिए 145 सीटों पर बहुमत मिलना जरुरी है. साल 2019 में सभी सीटों पर चुनाव एक ही फेज में हुआ था. उस साल हुए चुनाव में एनडीए गठंधन में बीजेपी और शिव सेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था और बहुमत हासिल भी की थी. लेकिन गठबंधन के अंदर चली अंदरुनी कलह के चलते शिव सेना ने एनडीए गठबंधन का साथ छोड़ दिया था. और कांग्रेस और NCP (शरद पवार) के साथ मिलकर महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाई. इस दौरान उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का नया सीएम बनाया गया था.
लेकिन साल 2022 में महाराष्ट्र सरकार की सियासत एक बार फिर से गरमाई. और शिव सेना पार्टी के नेता एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों संग पार्टी के साथ बगावत शुरु कर दी. बाद में एकनाथ शिंदे ने इन 40 विधायकों संग बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में नई सरकार बनाई. इस नए गठबंधन में शिव सेना के नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम बने. और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणनवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया. इसके बाद NCP पार्टी का अजीत पवार गुट भी महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गया. माहयुती सरकार में अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.
- BJP- 105
- शिवसेना- 56
- NCP- 54
- कांग्रेस- 44
- निर्दलीय- 13
- अन्य- 16
अब वहीं बात करें झारखंड की तो. वहां विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. बहुमत के लिए 41 का आंकड़ा है. वहां भी गठबंधन की सरकार है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), जिसमें कांग्रेस, वाम और राजद दल शामिल है. फिलहाल इस राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन है. लेकिन लैंड स्कैम घोटाला के तहत इस साल जनवरी में हेमंत सोरेन जेल में बंद थे. उस दौरान चंपई सोरेने को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था. जेल से जमानत मिलने के 156 दिन बाद हेमंत सोरेन ने वापस सीएम का पद ग्रहण किया. लेकिन इसके बाद चंपई सोरेने ने JMM पार्टी को छोड़ BJP में शामिल हो गए.
- JMM- 30
- BJP- 25
- कांग्रेस- 16
- JVM- 3
- JSUP- 2
- निर्दलीय- 2
- अन्य- 3
ये भी पढ़ें: Haryana: फरीदाबाद- नोएडा-दिल्ली से होगी कालिंदीकुंज सड़क की सीधी कनेक्टिवटी, बनेंगे 4 लेन, DPR तैयार