Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) जिल में बीते शाम (13 अक्तूबर) को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल हो गया है. दुर्गा प्रतिमा विर्सजन (Durga Idol Immersion) के दौरान हुई फायरिंग में एक 22 साल के युवक की मौत हो गई है और अन्य कई बुरी तरह से घायल है. इस हिंसा के बाद पूरे इलाके में अशांति और तनाव का माहौल बना हुआ है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, 13 अक्तूबर की शाम करीब 6 बजे बहराइच के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की यात्रा निकल रही थी. उस दौरान डीजे में चल रहे गाने को लेकर दो समुदायों के बीच में कहासुनी हो गई. बातों में ही बातों में कहासुनी इतनी बड़ी की उसने हिंसा का रुप ले लिया. इस दौरान जुलूस पर फायरिंग और पथराव किया गया. लोगों ने अपनी छतों से भी पत्थराव किया. गोलीबारी में 22 साल के युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राम गोपाल मिश्रा के रुप में हुई है. साथ ही 15 से अधिक लोग इस हिंसा में बुरी तरह घायल हुए हैं.
रामगोपाल की मौत के बाद हिंसा और बढ़ गई. लोग सड़कों पर उतर पथराव करने लगे. अक्रोशित लोगों ने राम गोपाल के शव को मेडिकल कॉलेज के समाने सड़क पर रख प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. हिंसा और भीड़ को रोकने के लिए पुलिस फोर्स ने अपने बल से इस भड़काऊ हिंसा को रोकने की कोशिश की. साथ ही इस हिंसा में शामिल 30 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया.
सीएम योगी ने घटना पर लिया संज्ञान
जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 13, 2024
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट शोयर करते हुए कहा कि बहराइच के महसी जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराबर करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. योगी ने सभी लोगों की सुरक्षा की गांरटी की है, लेकिन जिन दंगाईयों के चलते ये हिंसा हुई है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने थाना प्रभारी सुरेश वर्मा और तहसील चौकी प्रभारी शिवकुमार सरोज को निलंबित कर दिया है.
इस दौरान बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने इस हिंसक स्थिति को रोकने की कोशिश की. साथ की मृतक के परिवारजनों से शव का पोस्टमार्टम करना का आग्रह किया. बाद में जब शव को पोस्टमास्टर्म के लिए भेजा गया , तो उस दौरान भी लोग ने एंबुलेंस पर डंडे बरसाने शुरु कर दिए.
ये भी पढ़ें: इजराइल की सैन्य ताकत बढ़ेगी, अमेरिका 100 सैनिकों के साथ भेजेगा THAAD