Haryana: दो प्रदेशों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. बीजेपी हरियाणा (BJP Haryana) में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका अदा करेगी. बीजेपी ने दोनों ही प्रदेशों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. हरियाणा के लिए अमित शाह और मोहन यादव और जम्मू-कश्मीर के लिए प्रह्लाद जोशी और तरूण चुघ को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
भाजपा के संसदीय बोर्ड ने हरियाणा में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया। pic.twitter.com/XNZB8iyk0E
— BJP (@BJP4India) October 13, 2024
भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने हरियाणा विधानसभा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला है. पार्टी ने इस बार का चुनाव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लड़ा था. पार्टी के अंदर अब मुख्यमंत्री पद के लिए कुछ दावेदार सामने आए हैं. लेकिन पार्टी की साफ किया है कि नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
भाजपा के संसदीय बोर्ड ने जम्मू और कश्मीर में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरूण चुघ को केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया। pic.twitter.com/RlRax0stWz
— BJP (@BJP4India) October 13, 2024
वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के लिए विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पार्टी संसदीय बोर्ड में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर चुना है.
जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी को 90 विधानसभा सीटों में से 29 में जीत हासिल हुई है. यहां पर नेशनल कांफ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी है और कांग्रेस के साथ गठबंधन में वह सरकार बनाने जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर यहां राष्ट्रपति शासन हटाने के लिए आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के क्रियान्वयन के साथ ही उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नई सरकार को आगामी सप्ताह में शपथ लेने की आधिकारिक मंजूरी मिल गई है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार