Bangladesh: बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक तरफ मीडिया के सामने बांग्लादेश सरकार नवरात्रि के खास मौके पर दुर्गा पंडाल में शांति बनाए रखने का दावा करती है, लेकिन असलीयत इस दावे से पूरी तरह अलग है. हाल ही में दुर्गा पूजा के लिए लगाए गए पंडालों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले किए जा रहे हैं. वैसे तो सरकार का कहना है कि उन्होंने दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर देश की सेना को तैनात किया हुआ है. लेकिन असल में इस्लामिक कट्टरपंथी खुले में हिंदुओं को कन्वर्जन करने पर मजबूर कर रहे हैं.
This is how members of Jamaat-e-Islami invite Hindus to Islam by coming to the puja mandap during Durga Puja.#DurgaPujaAttack2024 pic.twitter.com/iIIDYfZ8tv
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) October 10, 2024
दरअसल बांग्लादेश के चिटगांव का एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें मु्स्लिम कट्टरपंथी संगठन दुर्गा पूजा पंडाल में जबरदस्ती घुस गया और हिंदू लोगों को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहा है. इस संगठन की पहचान जमात-ए-इस्लामी संगठन के रुप में हुई है.
What international legal action can be taken against Jamaat-e-Islam for insulting Durga Puja by singing ghazals and Quranic verses in puja mandap in Chittagong, Bangladesh and giving Islamic invitation to Hindus?
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) October 10, 2024
बांग्लादेश में हुई इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया में वॉयस ऑफ बांग्लादेश हिंदू के द्वारा शेयर की गई है. जिसमें बताया गया है कि जमात-ए-इस्लामी कट्टरपंथी संगठन के सैकडों लोग चिटगांव में आयोजित जेएम दुर्गा पूजा पंडाल में घुस गए. पूजा के दौरान चल रहे माता के भजन को बंद कर इस्लामी कट्टरपंथियों ने तेज आवाज में इस्लामी भजन बजाए. साथ ही मुस्लिम सभा का आयोजन किया और वहां पर मौजूद हिंदुओं को कुरान पढ़ने के लिए मजबूर कर दिया.
इस पूर घटना के आक्रोश में हिंदू लोगों ने पंडाल के बाहर इकट्टा होकर इस्लामिक जिहादियों का विरोध किया और बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा करने के लिए अपनी आवाज उठाई.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री को किया याद