Ratan TATA Passed Away: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा पंच तत्व में विलीन हो गए हैं, उनका मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर सैनिक और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. उनकी अंतिम यात्रा में राजनीति से लेकर उद्योग और फिल्म जगत के कई दिग्गज शामिल हुए. इस दौरान वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई. रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली.वे 86 साल के थे और उन्होंने सभी के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ दी है.
#WATCH दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है। pic.twitter.com/LIeNnZCyD4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2024
रतन टाटा का पार्थिव शरीर आज सुबह 10 बजे मुंबई के एनसीपीए में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, वरिष्ठ नेता शरद पवार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मंत्री उदय सामंत, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, उद्योगपति मुकेश अंबानी समेत बॉलीवुड और इंडस्ट्री के दिग्गजों ने रतन टाटा के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया. शाम 4 बजे के बाद रतन टाटा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए वर्ली श्मशान घाट ले जाया गया. श्मशान घाट में पुलिस ने रतन टाटा के पार्थीव को सलामी दी और इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया.
देश के मशहूर और जाने माने उद्योगपति रतन टाटा के निधन से देशभर में शोक की लहर है. बुधवार देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उम्र जनित बीमारियों की वजह से वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे.
रतन टाटा उन खास व्यक्तित्वों में से एक थे जिन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए हमेशा काम किया. एक बिजनेसमैन होने के साथ नेक, बड़े दिल वाले और सादगी पसंद इंसान थे, उन्होंने अपनी कंपनियों के हर कर्मचारियों को अपने परिवार के सदस्य की तरह माना. अपने जीवन के 60 साल पूरे करने के बाद भी उन्होंने कभी रिटायरमेंट नहीं ली और पूरी उम्र काम करते रहे और सक्रिय रहे. देश ही नहीं पूरी दुनिया भर के लोग उन्हें सम्मान देते हैं, और वो हम सभी के दिलों में हमेशा ही जिंदा रहेंगे.
ये भी पढ़ें: रतन टाटा के निधन पर RSS सरसंघचालक मोहन भागवत ने जताया शोक, बोले- ‘भारत ने खोया एक अमूल्य रत्न’