Haryana: हरियाणा में भारी बहुमत के साथ तीसरी बार बीजेपी (BJP Won Haryana Assembly Election) की सरकार बनने जा रही है. हरियाणा में पार्टी की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार(09 अक्टूबर) को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की.
पीएम मोदी और सीएम सैनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर इस मुलाकात के बारे में लोगों की जानकारी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि मैंने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और विधानसभा चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई भी दी.
देश के यशस्वी और सफलतम प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर हरियाणा में मिले जनादेश को लेकर चर्चा की और हरियाणा वासियों से विशेष स्नेह रखने के लिए हृदय से उनका आभार व्यक्त किया।
हरियाणा की ये ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री जी की नीतियों पर भरोसे की जीत है,सुशासन की जीत… https://t.co/A0SXrfcYg6
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 9, 2024
नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. हरियाणा में हमारी ऐतिहासिक जीत हुई है. प्रदेश की जनता ने हमारी पार्टी को बहुत प्यार दिया है. जब सीएम सैनी से हरियाणा में अगले सीएम को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में किंतु-परंतु का कोई खेल नहीं है. संसदीय बोर्ड द्वारा सीएम के नाम का फैसला होगा. विधायक दल अपने नेता चुनेंगे और उन्हीं के फैसला पर प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. संसदीय बोर्ड द्वारा किया गया फैसला ही हमारी पार्टी का आखिरी फैसला होता है.
साथ ही सीएम सैनी में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की जीत का पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी द्वारा चलाई गई जितनी भी योजनाएम थी उनका लाभ गरीब, किसान, युवा और महिला सभी को मिल रहा है. साथ ही उन्होंने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को शुक्रिया किया है.
मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सैनी अपने मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चयन के लिए बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे.
जानिए कैसा हरियाणा में विधानसभा चुनावों का परिणाम?
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को चुनाव हुए थे, जिसका नतीजा 8 अक्टूबर को आ चुका है. नतीजों के अनुसार भाजपा ने 48 सीटों पर बहुमत के साथ जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत तो हासिल की है. लेकिन 10 साल बाद सत्ता में वापस आने का उनका सपना पूरी तरह से टूट चुका है. वहीं इनोलो ने 2 सीटों पर और 3 निर्दलीय ने जीत हासिल की है. जेजेपी अपना खाता खोलने में असर्मथ रही है.
ये भी पढ़ें: Haryana: पिहोवा सीट से गुरनाम सिंह चढूनी को मिली करारी हार, 1170 वोटों के साथ जमानत हुई जब्त