Israel Attack on Lebanon: इजरायल हमास की जंग पर बरसी पर इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के 130 रॉकेट हमलों का जोरदार जवाब दिया. इजरायली सेना के 100 लड़ाकू विमानों ने लेबनान में करीब 120 साइटों पर बम बरसाए. इन विमानों ने 1 घंटे तक बम बरसाए. आईडीएफ ने लेबनानी नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की. लेबनान के नागरिकों को अगली सूचना तक अवली नदी से दक्षिण की ओर समुद्र तट पर या नावों पर रहने के लिए कहा.
आईडीएफ ने उत्तरी इजरायल में एक नया क्लोज्ड मिलिट्री जोन ऐलान किया. बनान में इजरायली ग्राउंड ऑपरेशन शुरू होने के बाद से यह चौथा क्लोज्ड मिलिट्री जोन है, जो मेडिटेरेनियन सी से पूर्व की ओर फैला है. आईडीएफ ने एक बयान में कहा, ‘हमारे विमानों ने हिज्बुल्लाह की विभिन्न यूनिट्स को टारगेट करके अटैक किए, जिनमें सदर्न फ्रंट की रीजनल यूनिट्स, फोर्सेज, मिसाइल और रॉकेट फोर्स और इंटेलिजेंस यूनिट शामिल थे.’
हमास ने इजरायल में 7 अक्टूबर के हमलों के शोक में आयोजित मेमोरियल इवेंट्स को टारगेट करते हुए रॉकेट दागे और इजरायल के खिलाफ युद्ध जारी रखने की कसम खाई. इजरायली सैन्य अभियानों में आई तेजी के बावजूद, हिज्बुल्लाह ने सोमवार को पूरे दिन में करीब 130 से अधिक रॉकेट दागे.
ये भी पढ़ें: हमास अटैक के एक साल पूरे होने पर IDF प्रवक्ता ने याद की 7 अक्टूबर की ‘वो’ काली रात