08 October History: 8 अक्टूबर, 1932 को भारतीय वायु सेना की स्थापना हुई थी. भारतीय वायु सेना, सशस्त्र बलों का एक प्रमुख अंग है और इसकी जिम्मेदारी भारत की हवाई सुरक्षा की रक्षा करने के साथ-साथ अन्य सैन्य अभियानों में सहायता प्रदान करना भी है. वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूबर, 1932 को ब्रिटिश शासन के दौरान की गई थी. इसे रॉयल इंडियन एयर फोर्स के नाम से जाना जाता था. वायु सेना का आदर्श वाक्य है- ‘टच द स्काई विद ग्लोरी’. यह वाक्य, भगवान श्रीकृष्ण द्वारा महाभारत के युद्ध के दौरान अर्जुन को दिए गए उपदेश का एक अंश है. यह उपदेश, गीता के ग्यारहवें अध्याय में दिया गया था.