Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा की 90 सीटों आंकड़े जारी हो चुके हैं. हरियाणा की हॉट-सीट लाडवा से बीजेपी उम्मीदवार और सीएम नायब सिंह ने जीत हासिल कर ली है. नायब सिंह सैनी ने 70177 वोटों के साथ मेवा सिंह को मात देते हुए बाजी अपने नाम कर ली है.
हरियाणा के रोहतक जिले में आने वाली गढ़ी सांपला किलोई सीट पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा (Bhupinder Hooda) ने बाजी मार ली है. हुड्डा ने 108539 वोट हासिल कर पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है.
हरियाणा की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल जुलाना सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है. विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले हैं.
अंबाला कैंट से अनिल विज ने 59686 वोटों के साथ जीते हैं. जिसके बाद अब वह 7वीं बार विधायक बनने जा रहे हैं
तोशाम सीट से बीजेपी उम्मीदवार श्रृति चौधरी ने अपने भाई औ कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी को हरा दिया है, श्रृति चौधरी ने 76414 वोटों के साथ तोशाम सीट अपने नाम कर ली है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा लीड कर रही है. बीजेपी 48, कांग्रेस 37 और अन्य 05 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
यह भी देखें: Haryana Assembly Election Result 2024: वोटों की गिनती जारी, यहां देखें लाइव अपडेट