Hamas Attack on Israel: इजराइल की सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादव शोशानी ने सालभर पहले की ‘वो’ वीभत्स रात याद की. 7 अक्टूबर 2023 की वही रात है, जब आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला कर 1200 से अधिक लोगों की जान ली और 251 निर्दोष व्यक्तियों को बंधक बनाकर युद्ध के लिए ललकारा. तब से ही इजराइल, हमास के खात्मे के लिए लगातार उसके लड़ाकों को मार गिरा रहा है.
As you go to sleep tonight, remember:
A year ago tonight,
1,200+ people went to sleep after a holiday meal or left their house on their way to a party, not knowing that their lives would end the next day.
251 people spent their night in peace not knowing that they would be…
— LTC Nadav Shoshani (@LTC_Shoshani) October 6, 2024
इजराइली सुरक्षा बलों (IDF) के आधिकारिक एक्स हैंडल में लेफ्टिनेंट कर्नल नादव शोशानी ने लिखा है, ”1200 से अधिक लोग छुट्टियों के भोजन के बाद हमेशा-हमेशा के लिए सो गए. किसी पार्टी में जाने के लिए अपने घरों से निकले लोगों को नहीं पता था कि अगले दिन उनका जीवन समाप्त हो जाएगा.” उन्होंने लिखा, ” 251 लोगों ने अपनी रात शांति से बिताई. उन्हें नहीं पता था कि अगली सुबह उन्हें आतंकवादी बंधक बना लेंग. यह रात हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदलने से पहले की आखिरी रात थी.”
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन देंगे श्रद्धांजलि
द टाइम्स ऑफ इजराइल ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन हमास के सात अक्टूबर के आतंकवादी हमले के साल पूरे होने पर सुबह याहरजिट में बने स्मारक में मोमबत्ती जलाकर दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी का कहना है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और सेकेंड जेंटलमैन डौग एम्हॉफ अपने नौसेना वेधशाला निवास पर अनार का पौधा रोपकर मारे गए बंधकों के प्रति सम्मान प्रकट करेंगे.
युद्ध संवाददाता का मत- संघर्ष विराम का रास्ता अनिश्चित
द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार पिछले साल हमास के हमले के बाद छिड़ी जंग में कम से कम 41,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. अब यह लड़ाई तीन मोर्चों तक फैल गई है. संघर्ष विराम तक पहुंचने का रास्ता अनिश्चित है. इस अमेरिकी अखबार ने यरूशलम से युद्ध की रिपोर्टिंग कर रहे युद्ध संवाददाता इसाबेल केर्शनर के हवाले से यह टिप्पणी की है. इसाबेल ने कहा है कि अब तक इजराइल गंभीर है. युद्ध समाप्त होने के आसार नहीं दिख रहे. यह युद्ध आने वाले और अधिक कठिन दिनों का संकेत देता है. यह अथाह पीड़ा पहुंचाने वाला है. इस दुख के बीच यहां उत्सव के लिए कोई जगह नहीं है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने हिजबुल्लाह सरगना नसरल्लाह को किया याद, मुस्लिम एकता की दुहाई दी