Haryana Assembly Elections 2024: सिरसा जिले की 5 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. जिले की 5 विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 34.78% वोटिंग हुई है. रानियां सीट पर 24.90% मतदान हुआ. जबकि ऐलनाबाद सीट पर सबसे कम 17% मतदान हुआ. मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा, 8अक्टूबर को नतीजे आएंगे. सिरसा जिले में कुल मतदाता 10 लाख 6 हजार 115 हैं और 996 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 5 विधानसभा सीटों पर 66 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
सिरसा के पोलिंग बूथ नंबर-22 में जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वोट डाला. दुष्यंत चौटाला खुद गाड़ी चला कर मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने हरियाणा की जनता से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana Elections: शूटर मनु भाकर ने पहली बार डाला वोट, पोस्ट शेयर कर युवाओं से की ये अपील