Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. सभी सीटों पर एक ही फेज में वोटिंग हो रही है.. चुनावों का नतीजा 8 अक्तूबर को आएगा. मतदान के बीच महेंद्रगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाली नांगल चौधरी सीट पर दो दलों के बीच हुई झड़प हुई है.
यहां देखें वीडियो
नांगल चौधरी विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच काफी हंगामा हुआ है. दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बूथ पर कब्जा करने के आरोप लगाए गए हैं. जिसके बाद कब्जा रोकने आए लोगों को मारा पीटा गया. दोनों दलों के बीच हो रही झड़प को देखते को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इस मामले को शांत करा.
बता दें, महेंद्रगढ़ जिले के अंतर्गत 4 विधानसभा सीटें आती हैं, उन्हीं में से एक नांगल चौधरी सीट है.
ये भी पढ़ें: Haryana: कुमारी सैलजा ने हिसार में किया मतदान, बोलीं- यह एकतरफा मुकाबला है