Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में 90 सीटों पर मतदान संंपन्न हो चुका है. बता दें राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं. आज जिन मुख्य उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बन्द होगी उनमें पूर्व मुख्यमंत्री नायब सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, रेसलर विनेश फोगाट के अलावा भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल मुख्य रूप से शामिल हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी और बीएसपी के बीच मुकाबला है. वहीं इनेलो-बसपा का गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (JJP) का आजाद समाज पार्टी से गठबंधन है. वहीं आम आदमी पार्टी अकेले अपने दम पर चुनावी मैदान में है.
शाम 5 बजे तक हुए 61 प्रतिशत मतदान
#HaryanaAssemblyElection2024 | Haryana recorded 61.00 % voter turnout till 5 pm, as per the Election Commission of India. pic.twitter.com/nFtVXNp39a
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हरियाणा में 5 बजे तक कुल 61 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
- नांगल चौधरी – 64.80
- नारनौल – 62.50
- अटेली – 66.00
- महेंद्रगढ़ – 68.70
- बावल 59.40 %
- कोसली 61.90 %
- रेवाड़ी 61.30 %
- बादली – 64.1
- बहादुरगढ़ – 61.1
- बेरी – 59.8
- झज्जर – 59.8
- गढ़ी सांपला 55.00
- कलानौर 51.02
- महम 59.09
- रोहतक 48.06
दोपहर 3 बजे तक हुए 49.13 प्रतिशत मतदान
Haryana records 49.13 per cent voter turnout across 90 assembly seats till 3 pm
Read @ANI story | https://t.co/0sElEfzRGX#Haryana #HaryanaElections #Voterturnout pic.twitter.com/jd4iquscXB
— ANI Digital (@ani_digital) October 5, 2024
हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक कुल 49.13 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जहां सबसे ज्यादा मतदान यमुनानगर में 56.79 हुए हैं. वहीं सबसे कम मतदान गुरुग्राम में 38.61 प्रतिशत हुआ है.
यहां देखें किस सीट पर हुई कितने प्रतिशत वोटिंग
- फरीदाबाद – 41.74
- फतेहाबाद – 52.46
- गुरुग्राम – 38.61
- हिसार – 51.25
- झज्जर – 49.68
- जींद – 53.94
- महेंद्रगढ़ – 52.67
- मेवात – 56.59
- पलवल – 56.02
- पंचकूला – 42.60
- सिरसा – 48.78
- सोनीपत – 45.86
- यमुनानगर – 56.79
- अंबाला – 49.39
- भिवानी – 50.31
- चरखी दादरी – 47.08
- कैथल – 50.58
- करनाल – 49.17
- कुरुक्षेत्र – 52.13
- पानीपत – 49.40
- रेवाड़ी – 50.22
- रोहतक – 50.62
हरियाणा के नूंह जिले के अंतर्गत आने वाली नूंह विधानसभा सीट पर 53.2 प्रतिशत, पुन्हाना में 44.8, अंबाला कैैंट में 46.6, अंबाला सिटी में 46.8 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
दोपहर 1 बजे तक हुए 36.69 प्रतिशत मतदान
36.69% voter turnout recorded till 1 pm in Haryana Assembly elections.
As of 1 pm, Mewat recorded the highest voter turnout of 42.64%, followed by Yamunanagar at 42.08% and Jind at 41.93%. Panchkula recorded the lowest voter turnout at 25.89% pic.twitter.com/xaNXGa0evk
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हरियाणा में दोपहर 1 बजे कुल 36.69 प्रतिशत मतदान हुआ है. हरियाणा के मेवात जिले में 42.64 प्रतिशत, यमुनानगर में 42.08 प्रतिशत, जींद में 41.93 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं पंचकूला जिले में सबसे कम 25.89 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
सुबह 11 बजे तक हुए 22.70 प्रतिशत मतदान
22.70% voter turnout recorded till 11 am in Haryana Assembly elections.
As of 11 am, Palwal recorded the highest voter turnout of 27.94%, followed by Jind at 27.20% and Mewat at 25.65%. Panchkula recorded the lowest voter turnout at 13.46% pic.twitter.com/dxGvrsg1DL
— ANI (@ANI) October 5, 2024
सुबह 9 बजे तक 9.53 प्रतिशत मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक 9.53% मतदान हुआ। pic.twitter.com/HEWVVGvHON
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक 9.53% मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद नौ बजे तक अंबाला जिले में 11.87, भिवानी जिले में 9.72, चरखी-दादरी में 9.8, फरीदाबाद में 8.82, फतेहाबाद में 11.81, गुरुग्राम में 6.10, हिसार में 8.49, झज्जर में 8.43, जींद में 12.71, कैथल में 9.54, करनाल में 11.10 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 10.57 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 11.51 प्रतिशत, मेवात में 10.64 प्रतिशत, पलवल में 12.54, पंचकूला में 4.08, पानीपत में 7.49, रेवाड़ी में 9.27, रोहतक में 10.76, सिरसा में 9.87, सोनीपत में 7.98 तथा यमुनानगर जिले में 9.27 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी केंद्रों में चुनावी अमले द्वारा मॉक पोल की गई. इसके बाद उम्मीदवारों के एजंटों के हस्ताक्षर करवाने के बाद सामान्य मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश दिया गया. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पोलिंग बूथों के बाहर काफी भीड़ है.
PM मोदी ने की वोटिंग की अपील
आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में मतदान का नया रिकार्ड बनाने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Fatehabad: सात लाख 18 हजार 349 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग