Tirupati Laddu Controversy: देश में चल रहे तिरूपति लड्डू विवाद पर राजनीति पूरी से गरमाई हुई है. इस मामले में अब आंध प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए एक नई मांग उठाई है. पवन कल्याण ने देश के सभी हिंदू मंदिरों में प्रसाद और उसको बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सभी सामग्री की शुद्धता जांच करने के लिए सनातन धर्म सर्टिफिकेट की प्रक्रिया को अपनाने का प्रस्ताव रखा है.
डिप्टी सीएम ने यह मांग एक जनभा के दौरान उठाई. उन्होंने कहा कि इस तरह के सेर्टिफिकेट मिलने से हिंदू मंदिरों की प्रथाओं की पवित्रता बनी रहेगी. साथ ही मंदिरों की धार्मिक पंरपराओं की रक्षा भी होगी.
पवन कल्याण ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे लोगों का साथ बिल्कुल मत दीजिए जो सनातन धर्म को बदमान करने की साजिश करते हैं और लोगों को उनके खिलाफ भड़काते हैं. उन्होंने रैली के दौरान राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड बनाने की मांग पर ज्यादा जोर दिया.
ये भी पढ़ें: सद्गुरु जग्गी वासुदेव को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मद्रास HC के फैसले पर लगी रोक, जानिए पूरा मामला