Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा मीडिया को डराती है और संविधान पर हमला करती है. उन्हाेंने कहा कि देश की संस्थाएं निष्पक्ष और स्वतंत्र होनी चाहिए. संस्थाएं किसी एक पार्टी या एक आदमी की ना हो. भाजपा ने हर संस्थाओं में अपने लोगों को शामिल किया हुआ है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को महेंद्रगढ़ में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद केसी वेनुगोपाल, राजस्थान नेता प्रतिपक्ष टिकाराम जूली, सांसद जितेन्द्र सिंह सहित महेंद्रगढ़ जिला के चारों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भी मौजूद थे.
जनसभा में राहुल गांधी ने संविधान की पुस्तक दिखाते हुए कहा कि इस पुस्तक ने हमें अधिकार दिए हैं. ये हिंदुस्तान के हर नागरिक का सम्मान है. संविधान कहता है सबको फायदा होना चाहिए. गरीब व 36 बिरादरियों को बराबर हक मिलना चाहिए. इस संविधान को भाजपा और आरएसएस के लोग खत्म करने में लगे हुए हैं. जब हम देश के बारे में सोचते हैं तो संविधान को सामने रखते हैं. उन्होंने अपने भाषण में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में नफरत फैला रखी है. भाजपा और आरएसएस मिलकर देश में संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. कांग्रेस हर चुनाव में विचारधारा की लड़ाई लड़ती है. कुछ दिन पहले मैं अमेरिका गया. वहां मुझसे हरियाणा के युवा मिले. उन्होंने अपनी समस्या बताई. उन्होंने मुझे बताया कि हम हरियाणा से भागकर अमेरिका आए हैं. हरियाणा में हमें रोजगार नहीं मिल सकता है. वहां महंगाई की इतनी चोट है, बेरोजगारी इतनी है, इसलिए हम अमेरिका में आए हैं. उन्होंने बताया कि वे 50 लाख रुपये कर्ज लेकर अमेरिका पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिका जाने का पूरा रास्ता भी बताया. उन्होंने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी व अपराध में पहले नम्बर पर पहुंच गया है. पहले हरियाणा देश को दिशा दिखाता था. आज सभी लोग अन्य राज्यों की बात करते हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अब घबराने की बात नही है. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही है और भाजपा की सरकार जा रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार